अधिगम
अधिगम= अधिगम शब्द अंग्रेजी के LEARNING का हिंदी रूपांतरण है जिसका शाब्दिक अर्थ - सीखना अथवा ग्रहण करना होता है ★ बालक अपने जन्म से वृद्धावस्था तक निरंतर सीखता रहता है ★ अधिगम एक निरंतर चलने वाली सार्वभौमिक प्रक्रिया है ★ अधिगम किसी स्थिति के प्रति की जाने वाली अनुक्रिया को कहते हैं ★ अर्जित या सिखी गयी अनुक्रिया ही अधिगम कहलाती है ★ सामान्य शब्दों में अधिगम का शाब्दिक अर्थ सीखना, सीख कर व्यवहार में परिवर्तन करना , नवीन ज्ञान अर्जित करने की प्रक्रिया से होता है परिभाषाएं ■ वुडवर्थ के अनुसार - 1 नवीन ज्ञान अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम है 2 सीखना विकास की प्रक्रिया है ■ गिलफोर्ड के अनुसार - व्यवहार के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है ■ गेट्स के अनुसार - अनुभव एवं प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवहार में परिवर्तन अधिगम कहलाता है ■ क्रो एंड क्रो के अनुसार - आदत, ज्ञान, अभिरुचि एवं अभिवृत्ति में वृद्धि की प्रक्रिया अधिगम कहलाती है ■ क्रोनबेक के अनुसार - अनुभव के परिणाम स्वरूप ...