व्यक्तित्व का वर्गीकरण
क्रेशमर का वर्गीकरण - शारीरिक संरचना के आधार पर चार प्रकार बताएं
1 एथलेटिक -
● लंबा-चौड़ा शरीर ● खिलाड़ी प्रवृत्ति ● उद्देश्य केंद्रित
● सुडोलकाय व्यक्तित्व
2 एस्थेनिक -
● दुबला- पतला शरीर ● चिड़चिड़ा स्वभाव
★ चित प्रवृत्ति - सिज़ोआड
3 स्थूलकाय (पिकनिक)-
● कद छोटा ● भारी-भरकम शरीर ● खाने-पीने के शौकीन
★ चित प्रवृत्ति - साइकलोआड
4 डिस्प्लास्टिक - उपयुक्त तीनों प्रकार की मिली-जुली विशेषताएं
शेल्डन का वर्गीकरण - शारीरिक संरचना के आधार पर तीन प्रकार बताएं
1 एक्टोमॉर्फिक -
◆ दुबले पतले ◆ लंबा शरीर ◆ एकांत प्रिय
★ चित प्रवृत्ति - सेरिब्रोटोनिया
2 एंडोमॉर्फिक -
◆ भारी भरकम शरीर ◆ खाने-पीने के शौकीन ◆ हंसमुख
★ चित प्रवृत्ति- विसेरोटोनिया
3 मीसोमॉर्फिक -
◆ लंबा चौड़ा शरीर ◆ गठीला बदन ◆व्यायाम प्रिय
★ चित्र प्रवृत्ति - सोमेटोटोनिया
स्प्रेन्गर का वर्गीकरण - समाजशास्त्रीय आधार पर छह प्रकार बताएं
■ पुस्तक - टाइप्स ऑफ मैन
1 धार्मिक प्रवृत्ति - साधु, संत, सन्यासी
2 आर्थिक प्रवृत्ति - व्यापारी , उधमी
3 सामाजिक प्रवृत्ति - समाज सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता
4 राजनीतिक प्रवृत्ति - राजनेता, मंत्री
5 सैद्धांतिक प्रवृत्ति - वैज्ञानिक , मनोवैज्ञानिक
6 कलात्मक प्रवृत्ति चित्रकार , मूर्तिकार, शिल्पकार
कार्ल युंग का वर्गीकरण-
यूंग फ्रायड के शिष्य थे
पुस्तक - साइक्लोजिकल टाइपस
■ मनोशारीरिक गुणों के आधार पर दो प्रकार बताएं
★ युंग ने विश्लेषणात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किया
1 अंतर्मुखी -
◆ कम बोलने वाले ◆ शर्मीले एकांत प्रिय ◆ स्वार्थी व स्वकेंद्रित ◆ नेतृत्व के गुणों का अभाव
★ रचनाकार गणितज्ञ दार्शनिक व लेखक बनने के लिए यह उचित व्यक्तित्व है
2 बहिर्मुखी -
● अधिक बोलने वाले ● सामाजिक प्रवृत्ति ● अत्यधिक मित्र ● नेता बनने के गुण
◆ एक सृजनशील बालक का व्यक्तित्व बहिर्मुखी होता है
■ आधुनिक मनोवैज्ञानिकों ने कहा है कि कुछ लोगों में इन दोनों का मिश्रण होता है ऐसे व्यक्तियों को उभय मुखी की संज्ञा दी गई
थोर्नडाइक का वर्गीकरण- कल्पना शक्ति व चिंतन के आधार पर तीन प्रकार बताएं
1 प्रत्यक्ष विचारक - जब व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप की घटनाओं के आधार पर विचार बनाता है
जैसे - पुलिस अधिकारी
2 सूक्ष्म विचारक - व्यक्ति किसी विषय को गहनता पूर्वक अवलोकन करने के आधार पर विचार बनाता है
जैसे- न्यायधीश
3 स्थूल विचारक - कोई व्यक्ति लाभ हानि के आधार पर विचार बनाता है
जैसे - नेता , व्यापारी
आईजेंक का वर्गीकरण
1 अंतर्मुखी
2 बहिर्मुखी
3 स्वयं विरोधी - ऐसे व्यक्ति हर समय हर घटना में स्वयं को जिम्मेदार मानता है
4 समाज विरोधी - ऐसा व्यक्ति समाज के नियमों कानूनों को हर समय गलत मानता है
फ़्रीडमेन व रोजेनमेंन का वर्गीकरण -
1 A type- टाइप A व्यक्तित्व वाले लोगों में उच्च स्तरीय अभिप्रेरणा, धैर्य की कमी, समय की कमी का अनुभव करना , उतावलापन पाया जाता है , निश्चित होकर मंद गति से कार्य करने में कठिनाई का अनुभव करते हैं
2 B type- टाइप B वाले टाइप A के बिल्कुल विपरीत माने जाते हैं
Comments
Post a Comment