व्यक्तित्व का मापन
व्यक्तित्व का मापन - व्यक्तित्व का मापन अप्रक्षेपी विधि व प्रक्षेपी विधि के द्वारा किया जाता है
1 अप्रक्षेपी विधि. - इसमें व्यक्ति के चेतन मन का अध्ययन किया जाता है
2 प्रक्षेपी विधि - इसमें अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है, इसमें व्यक्ति मानसिक क्रिया द्वारा उत्तर देता है
◆ प्रक्षेपण शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग सिगमंड फ्रायड ने किया
◆ प्रक्षेपण का अर्थ अपनी बात, भावनाओं, अनुभवों आदि को स्वयं ना बता कर किसी उद्दीपक के माध्यम से अभिव्यक्त करना प्रक्षेपण कहलाता है
इसमे व्यक्तित्व संबंधी उन बिंदुओं की जानकारी मिलती है जिसके बारे में व्यक्ति खुद नहीं जानता है
प्रक्षेपी विधियां
1 T.A.T - thematic appreciation test
प्रतिपादक - मोर्गन व मुर्रे ने 1935 में
● इसमें कुल 31 कार्ड होते हैं जिनमें 30 कार्ड पर चित्र होता है होते हैं जबकि एक कार्ड खाली होता है
● 10 कार्ड पर पुरुषों के चित्र
● 10 कार्ड पर स्त्रियों के चित्र
● 10 कार्ड पर दोनों से संबंधित चित्र
★ इस विधि का प्रयोग करते समय कुल 20 कार्डो का प्रयोग किया जाता है, जिन में एक कार्ड खाली होता है
● व्यक्ति को चित्र दिखाकर कहानी लिखने को कहा जाता है
● यह व्यक्तिगत व सामूहिक दोनों रूपों में प्रयोग में ली जाती है
●14 वर्ष से अधिक व्यक्ति के लिए उपयोगी है
2 C.A.T -children apperception test
इसका निर्माण लियोपोर्ड ब्लॉक ने किया
● इसमें 10 कार्ड होते हैं जिन पर जानवरों के चित्र होते हैं
● इन कार्डो पर बने चित्रों को दिखाकर बालक से उसका कथानक पूछा जाता है
● यह व्यक्तिगत तथा सामूहिक दोनों रूपों में प्रयोग में ली जाती है
● यह 3 से 11 वर्ष के बालकों के व्यक्तित्व के परीक्षण के लिए उपयोगी है
★ भारत में इस परीक्षण का संशोधन व अनुकूलन कोलकाता की उम्र चौधरी ने किया
3 I.B.T - ink blot test
■ स्याही धब्बा परीक्षण का प्रयोग करने वाला व्यक्ति हरमन रोशॉ है
★ इस परीक्षण का प्रतिपादन 1921 में किया गया
इसमें कुल 10 कार्ड होते हैं जिन पर स्याही के धब्बे बने होते हैं
● 5 कार्ड काले व सफेद रंग के होते हैं
● 2 कार्ड काले, सफेद व लाल रंग के होते हैं
● 3 कार्ड विभिन्न रंगों के होते हैं
■ यह परीक्षण व्यक्तिगत रूप में किया जाता है तथा छोटे बच्चों के लिए अनुपयुक्त है
4 S.C.T - वाक्य पूर्ति परीक्षण
◆ इस परीक्षण का विकास पायने व टेण्डलर ने 1930 में किया
◆ इस परीक्षण में कुछ अधूरे वाक्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए दिया जाता है
उदाहरण -
1 मेरे पसंदीदा प्रधानमंत्री...........................
2 मेरे मित्र अक्सर......................................
3 मेरी पसंदीदा किताब................................
5 P.F.T. - picture frustration test
● इसका निर्माण रोजन विंग ने 1949 में किया
◆ इसमें 24 कार्ड होते हैं
● 12 कार्ड महिलाओं के लिए
● 12 कार्ड पुरुषों के लिए होते हैं
■ इन कार्डो के द्वारा महिला तथा पुरुषों की कुंठा अथवा निराशा को मापने का प्रयास किया जाता है
★ डॉ पारीक ने PFT परीक्षण का भारतीय अनुकूलन किया
6 FWAT - free word association test
( स्वतंत्र शब्द साहचर्य परीक्षण)
● शब्द साहचर्य का सर्वप्रथम निर्माण गॉल्टन ने 1879 में किया उन्होंने 75 शब्दों की सूची तैयार की
● व्यक्तित्व मापन में शब्द साहचर्य परीक्षण का सर्वप्रथम प्रयोग 1904 में युंग ने किया इन्होंने 100 शब्दों की सूची तैयार की
7 मनोनाटकीय विधि - इस विधि का प्रतिपादन 1949 में जे. एल. मोरेनो किया
● इस विधि में खेल व अभिनय की सहायता से बालक के अचेतन मन की भावनाओं को जानने का प्रयास किया जाता है
Comments
Post a Comment