क्लार्क हल ओर गुथरी का सिद्धांत

 पुनर्बलन का सिद्धांत - प्रतिपादक - क्लार्क हल

अन्य नाम

■ प्रबलन का सिद्धांत

■ व्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत 

■चालक न्यूनता सिद्धांत 

■सबलीकरण सिद्धांत


● हल का सिद्धांत थार्नडाइक व पॉवलाव के सिद्धांत पर आधारित है 

●हल ने अपने सिद्धांत में आवश्यकता पूर्ति पर सर्वाधिक बल दिया 

●व्यक्ति की आवश्यकता कभी समाप्त नहीं होती है अतः व्यक्ति की सीखने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती 

●हल के अनुसार व्यक्ति अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए व्यवस्थित एंव क्रमबद्ध रूप से व्यवहार करता है 

● स्किनर ने लिखा कि आज तक का अधिगम का हल का सिद्धांत सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत है



प्रतिस्थापन सिद्धांत -  प्रतिपादक - एडविन गुथरी

प्रतिस्थापन से आशय - किसी पूर्व अनुभव का नवीन परिस्थितियों में अनुप्रयोग कर समस्या समाधान करने की मानसिक प्रक्रिया प्रतिस्थापन कहलाती है

■ गुथरी के अनुसार जब उद्दीपक व अनुक्रिया दोनों एक साथ प्रस्तुत हो जाए तो दोनों के मध्य एक संबंध का निर्माण हो जाता है अतः उसी संबंध का बाद की परिस्थितियों में अनुप्रयोग करना ही प्रतिस्थापन है

■ एडविन गुथरी  ने अपने सिद्धांत का प्रतिपादन करने हेतु खरगोश और चूहे पर प्रयोग किया 

■ गुथरी एक परंपरावादी मनोवैज्ञानिक हैं

 ■ गुथरी के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन की समस्याओं का समाधान इसी सिद्धांत के आधार पर करता है 

■ गुथरी स्किनर के सिद्धांत से असहमत थे 

■ गुथरी ने अनुभव द्वारा सीखने पर सर्वाधिक बल दिया

Comments

Popular posts from this blog

निर्मित वाद सिद्धांत

संविधान निर्माण में भारतीय प्रयास

भाषा शिक्षण की व्याकरणीय विधियां