सृजनशील बालक
सृजनशील बालक- जो बालक स्वयं की प्रेरणा तथा नये विचारों भावनाओ के साथ मौलिक कार्यों को करने की क्षमता जिन बालको में पाई जाती है, सृजनशील बालक कहलाते है
सृजनशील बालको की पहचान
◆ अन्य बालको की अपेक्षा अधिक कुशल
◆ इन की IQ उच्च होती है
◆ समायोजन तथा जोखिम उठाने वाले
◆ इनका व्यक्तित्व जटिल होता है
◆ बहिर्मुखी व्यक्तित्व
सृजनात्मक बालको की विशेषता
◆ कल्पनाशीलता की प्रधानता
◆ मौलिकता का गुण
◆ संवेदनशीलता
◆ नमनीयता/ लोचशीलता
◆ विस्तारण
◆ समस्या समाधान की योग्यता
◆ कार्य मे निष्ठा
◆ जोखिम उठाने का उत्सुक
◆ उच्च ग्रहण क्षमता
◆ उच्च निर्णय क्षमता
◆ संवेगो मे स्थिरता
सृजनात्मकता- किसी परंपरागत वस्तु में नवीन विशेषता उत्पन्न करने की मौलिक प्रक्रिया सृजनात्मकता क्या लाती है
● सृजनात्मकता में नवीन वस्तुओं का निर्माण तो होता ही है किंतु पुरानी वस्तुओं के मौलिक गुण नष्ट नहीं होते
◆ सृजनात्मकता अंग्रेजी के क्रिएटिविटी शब्द का हिंदी रूपांतरण है जिसकी उत्पत्ति creat शब्द से मानी जाती है जिसका शाब्दिक अर्थ पैदा करना से होता है
● क्रो एंड क्रो के अनुसार- सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को व्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है
◆ जेम्स ड्रेवर के अनुसार - सृजनात्मकता का संबंध नवीन वस्तु के उत्पादन से होता है
◆ गिलफोर्ड के अनुसार - सृजनात्मकता का संबंध नवीन उत्पाद उत्पादन उत्पादकता से होता है
■ टोरेंस के अनुसार - सृजनात्मकता ऐसी घटना है जिससे व्यक्ति एक नवीन संप्रत्यय का निर्माण करता है
सृजनात्मकता का स्वरूप
● सृजनात्मकता जन्मजात व अर्जित दोनों प्रकार की होती है
● सृजनात्मकता में विविधता का गुण निहित होता है
● सृजनात्मकता सार्वभौमिक होती है
● सृजनात्मकता बुद्धि से भिन्न होती है
नोट- सृजनात्मकता और बुद्धि में सकारात्मक संबंध है क्योंकि प्रतिभाशाली बालक कभी सृजनात्मक बालक नहीं हो सकता किंतु एक सृजनात्मक बालक प्रतिभाशाली हो सकता है
■ सृजनात्मकता का संबंध अपसारी चिंतन से होता है
■ सृजनात्मकता का उदय बालकों में बाल्यावस्था में ही उत्पन्न हो जाता है (30 वर्ष तक चरम सीमा)
★सृजनात्मकता में निरंतरता पाई जाती है
सृजनात्मकता के तत्व
1 धाराप्रवाह- किसी परिस्थिति में व्यक्ति के द्वारा बिना रुकावट बोलना
2 लोचशीलता - किसी विषय को विभिन्न आयामों से प्रकट करना
3 मौलिकता- किसी विषय वस्तु पर स्वयं के नए विचार
4 संवेदनशीलता - प्रत्येक वस्तु के गुण दोषों की व्याख्या कर वास्तविक स्वरूप को स्वीकार करना
5 विस्तारण - विस्तृत व्याख्या करना
सृजनात्मकता के सोपान
1 मन के अनुसार -
तैयारी --- इनक्यूबेशन ---- सहज बोध ----- पुनरावृति
2 हरबर्ट के अनुसार-
विश्लेषण --- इनक्यूबेशन --- प्रेरणा --- सत्यापन
3 रॉबिंसन के अनुसार-
तैयारी --- इनक्यूबेशन --- प्रेरणा --- सत्यापन
सृजनात्मकता के तत्व
गिलफोर्ड के अनुसार - 5
1 संज्ञान
2 स्मरण
3 अपसारी चिंतन
4 अभिसारी चिंतन
5 मूल्यांकन
बाकर मेहंदी के अनुसार
1 मौलिकता
2 प्रवाहिकता
3 लचीलापन
सृजनात्मकता का मापन
■ सृजनात्मकता का मापन किया जा सकता है
■ सृजनात्मकता के मापन का प्रमुख प्रयास गिलफोर्ड ने किया
■ भारत में बी के पासी के द्वारा 1972 में स्कूल बालकों की सृजनात्मकता का मापन करने के लिए सृजनात्मक परीक्षण बनाया गया
■ 1973 में बाकर मेहंदी के द्वारा सृजनात्मक चिंतन की परीक्षण श्रंखला में दो परीक्षणों का निर्माण किया गया यह परीक्षण लचीलापन, मौलिकता, धारा प्रवाहिकता, विस्तारण का मापन करते हैं
■ सृजनात्मकता का मापन अपसारी चिंतन पर आधारित है
■ टोरेंस ने शाब्दिक और अशाब्दिक परीक्षणों का निर्माण किया इन परीक्षणों के माध्यम से निरंतरता, नवीनता , मौलिकता को मापने का प्रयास किया जाए गया है प्रत्येक परीक्षण की समय अवधी 10 मिनट होती है
■ हिंदी में निर्मित परीक्षणों में सबसे अधिक प्रचलित परीक्षण बाकर मेहंदी का है इस परीक्षण को निर्देश देने में अनुकया करने में 50 मिनट का समय लगता है
■ बाकर मेहंदी के चार शाब्दिक और दो अशाब्दिक परीक्षण है इन परीक्षणों में नमनीयता, मौलिकता, धारा प्रवाहिता, कल्पनाशीलता के आधार पर अंक देखकर पर प्राप्तांक प्राप्त किए जाते हैं
Comments
Post a Comment