विविध अधिगमकर्ता- प्रतिभाशाली बालक
विशिष्ट बालक- मनोवैज्ञानिक विचारधारा के अनुसार प्रत्येक बालक विशिष्ट होता है अपार जो बालक औसत दर्जे के बालकों से भिन्न होता है विशिष्ट बालक कहलाता है
प्रतिभाशाली बालक - वह बालक जो सामान्य बालकों की तुलना में श्रेष्ठ व्यवहार का प्रदर्शन करता है प्रतिभाशाली बालक कहलाता है
टर्मन के अनुसार - जिन बालकों की बुद्धि लब्धि 140 से अधिक होती है प्रतिभाशाली बालक कहलाते हैं
स्किनर के अनुसार - प्रतिभाशाली शब्द कक्षा के उन 1 प्रतिशत बालकों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जो सबसे अधिक बुद्धिमान होते हैं
कॉल सैनिक के अनुसार - प्रतिभाशाली बालक प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ होते हैं तथा समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं
बर्ट के अनुसार - प्रतिभाशाली बालक जन्मजात होते हैं इन्हें बनाया नहीं जा सकता
क्रो एंड क्रो के अनुसार- शारीरिक संरचना की दृष्टि से प्रतिभाशाली बालक अन्य बालकों से भिन्न होते हैं
जेम्स ड्रेवर के अनुसार - सामान्य रूप से किसी क्षेत्र में उच्च बौद्धिक क्षमता रखने वाला बालक प्रतिभाशाली बालक होता है
प्रतिभाशाली बालकों की विशेषताएं -
◆ मानसिक रूप से स्वस्थ
◆ उच्च बुद्धि लब्धि
◆ नेतृत्व के गुण
◆ निर्णय क्षमता
◆ अमूर्त चिंतन की योग्यता
◆ कठिन विषयों में रूचि
◆ उत्तरदायित्व की क्षमता
◆ भाषा कौशल में दक्षता
◆ अध्ययन में रुचि
◆ समायोजन में सक्षम
◆ विशाल शब्द भंडार
◆ तार्किक क्षमता
◆ सहनशील व धैर्यवान
◆ सहयोग की भावना
प्रतिभाशाली बालकों की समस्याएं-
◆ परिवार के सदस्यों द्वारा महत्व ना देना
◆ परिवार विद्यालय व समाज में समायोजन की समस्या
◆ अधिगम योग्य वातावरण का नया होना
◆ योग्यता के अनुसार कार्य ने मिलना
◆ शिक्षकों की योग्यता
◆ मानसिक समस्याओं का तत्काल समाधान में होना
प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा
★ तीव्र प्रोन्नति
★ त्वरण प्रक्रिया
★ योग्य व प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति करना
★ योग्यता अनुसार मानसिक श्रम प्रदान करना
★ अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करना
★ अधिगम योग्य वातावरण का निर्माण करना
★ व्यक्तिगत निर्देशन व परामर्श देना
★ वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना
★ पुस्तकालय सुविधाएं उपलब्ध कराना
★ प्रयोगशाला, प्रोजेक्ट, ह्यूरिस्टिक विधियों का प्रयोग द्वारा शिक्षा
★ छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करना
★ नेतृत्व का प्रशिक्षण देना
Note- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय का सुझाव दिया गया
Comments
Post a Comment