बाल विकास की अवस्थाएं -बाल्यावस्था
बाल्यावस्था :
★ बाल्यावस्था को जीवन का निर्माणकारी काल कहते हैं क्योंकि इस अवस्था में बालकों की आदतों, रुचियां एवं नवीन व्यवहारों का निर्माण होता है
★ सामाजिक दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण काल है क्योंकि सर्वाधिक सामाजिक विकास इसी अवस्था में होता है
★ वैदिक साहित्य में बाल्यावस्था को ग्रहण एंव धारण की अवस्था कहा गया
परिभाषा
■ सिंपसन /ब्लेयर के अनुसार - बाल्यावस्था वह दशा है जिसमें बालकों के दृष्टिकोण, मुल्यो, आदतों का विकास होता है
■ कॉल- ब्रुश के अनुसार- बाल्यावस्था जीवन का अनोखा काल है
■ किलपैट्रिक के अनुसार- बाल्यावस्था प्रतिद्वंधात्मक समाजीकरण की अवस्था है
■ स्ट्रेंग के अनुसार - एक 10 वर्ष के बालक के द्वारा ऐसा कोई खेल नहीं है जो उसने नहीं खेला हो
■ रॉस के अनुसार - बाल्यावस्था मिथ्या परिपक्वता का काल है
उपनाम
●खेल की आयु
●जीवन का निर्माणकारी काल
●गंदी अवस्था
●मूर्त चिंतन की अवस्था
●शैक्षिक काल
●वस्तु संग्रहण की दशा
●वैचारिक क्रिया की अवस्था
बाल्यावस्था की विशेषताए
★ शारीरिक विकास में स्थिरता आ जाती है
★ मानसिक क्रियाओं की अधिकता हो जाती है
★ सामाजिक गुणों का विकास हो जाता है
★ नैतिक गुणों का विकास हो जाता है
★ बहिर्मुखी व्यक्तित्व
★ हीन भावना का विकास हो जाता है
★ पक्षपात की भावना विकसित हो जाती है
★ समलिंगी प्रेम
नोट्स के लिंक पाने के लिए टेलीग्राम ओर wtsapp group से जुड़े--
Wtsapp group लिंक- https://chat.whatsapp.com/D7fZZ3eAHCTEC4id4FYSsx
Teligram group link- https://t.me/studentkasathi
Comments
Post a Comment